धरमजयगढ़। रायगढ़ जिला अंतर्गत बीती रात कुछ नकाबपोशों ने एक 12 साल के बच्चे को अगवा कर लिया था। परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने बगैर समय खराब किए साइबर सेल सहित अन्य टीमों को एक्टिव कर दिया और जिले के तमाम रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने खुद ही इस मामले पर गंभीरता दिखाई और पूरी टीम को निर्देशित करते रहे। इस बीच बच्चे को अगवा करने वालों ने परिजनों को फोन पर धमकाया और 5 लाख की फिरौती की मांग की। एसपी की रणनीति के मुताबिक आज सुबह रकम देने का समय और जगह तय किया गया। पुलिस बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पूरी तैयारी में थी।
निर्धारित समय पर अपहरणकर्ताओं का फिर फोन आया और लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस परिजनों के साथ छिपकर मौके पर पहुंची, जहां पर बच्चे को जहां सकुशल बरामद कर लिया गया, तो अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस पुछताछ कर रही है, मामले का खुलासा बाद में किया जाएगा।
इस पूरे मामले में बात यह निकलकर सामने आई है कि जिस बच्चे को अगवा किया गया था, उसके परिजनों ने जमीन बेची थी, जिसके बदले 10 लाख रुपए घर में थे। इन पैसों से एसयूवी खरीदने की तैयारी थी। बहरहाल पुलिस के खुलासे से स्पष्ट होगा कि अपहरणकर्ता कौन लोग हैं।