रायपुर। नए साल के जश्न के लिए जिला प्रशासन ने सख्त गाईडलाईन जारी की है. जिसके बाद जश्न की तैयारी कर रहे होटल एवं लॉन वालों को मायूसी हाथ लगी है। इसके पहले कोरोना के चलते जहां शादी ब्याह और दूसरे आयोजन पर पूरी तरह से लंबे समय तक रोक लगी थी. उससे पूरी इंजस्ट्री को भारी नुकसान हुआ . हालांकि अनलॉक के तहत धीरे धीरे होटल एवं लान इंडस्ट्री बैक टू नॉर्मल हुई. और उन्हे बिजनेस मिलने लगा।
इस बीच नए साल के जश्न पर आयोजन करके अपने नुकसान की भरपाई की योजना बना चुके होटल एवं लॉन मैनजमेंट को जिला प्रशासन की गाईडलाईन से नुकसान उठना पड़ सकता है. जिला प्रशासन ने आयोजन के लिए ओपन लॉन के उपयोग पर रोक लगाई है. साथ ही सिर्फ 200 लोगों को ही एक आयोजन में अनुमति दी जा सकती है. साथ ही सेलिब्रेशन के समय में भी कटौती की गई है. जिससे इंजस्ट्री मे निराशा है।
छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टॉरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा के मुताबिक जिला प्रशासन ने टोटल ब्लैकआउट नहीं किया है. ये उनके लिए राहत की बात है. लेकिन क्लोज हॉल के साथ साथ ओपन लॉन में भी पार्टी के आयोजन की अनुमति मिल जाती तो अच्छा होता।