उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पहली बीवी के होते हुए दूसरी शादी करना युवक को महंगा पड़ गया। युवक घर में मौजूद पहली पत्नी को बिना बताए गांव की ही दूसरी युवती से युवक गुपचुप तरीके से निकाह कर रहा था। भनक लगते ही उसकी बीवी वहां पहुंच गई और उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने निकाह करने जा रहे युवक को पकड़ लिया। समझौते को लेकर दूसरे दिन तीनों पक्ष कोतवाली में जुटे रहे।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी आठ साल पहले हुई थी। युवक का गांव के ही दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बुधवार की शाम युवक बीवी को बिना बताए दूसरी युवती से निकाह करने जा रहा था। इसकी भनक पत्नी और उसके ससुराल वालों को लग गई। महिला मायके पक्ष से कई महिलाओं के साथ निकाह स्थल पर जा धमकी। महिलाओं ने निकाह का विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पहली बीवी के होते हुए शादीशुदा युवक की दूसरी शादी करने और उसको लेकर हुए हंगामे की सूचना लगते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
महिला ने शौहर की दूसरी शादी करने की शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाई। गुरुवार सुबह युवक, उसकी पत्नी और युवती पक्ष के काफी लोग कोतवाली पहुंच गए। तीनों पक्षों में देर शाम तक समझौते को लेकर काफी देर तक बातचीत चलती रही। कोतवाल एसके सिंह ने बताया की शिकायत पर युवक को हिरासत में लिया गया था। समझौता होने पर उसे छोड़ दिया गया।