नई दिल्ली । आज प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ किसानों को 18 हज़ार करोड़ रूपये कि अगली क़िस्त जारी की हैं। यह क़िस्त सीधा किसानों के बैंक खातों में जाती है।
इस दौरान उन्होंने बंगाल मे ममता बनर्जी की सरकार को घेरते हुए कहा कि बंगाल के 70 लाख किसान राजनीतिक बैर के कारण केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही उठा पा रहे हैं।
आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा के आगामी चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां आमने सामने आ गई हैं। ख़ास तौर पर मौजूदा सरकार कि तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी, बीजेपी। ऐसे में दलों का एक दूसरे पर आरोप लगाना स्वाभाविक है।