मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तेवर आज बदला हुआ नजर आया। आज होशंगाबाद के बाबई में उन्होंने जिस अंदाज में भाषण दिया, वास्तव में वह हर किसी को चौंकाने वाला ही था। दरअसल, वे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने प्रदेश में गुंडागर्दी करने वालों को चेतावनी दे डाली। सीएम शिवराज ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों मध्यप्रदेश छोड़ दो, वरना 10 फीट जमीन के नीचे गाड़ दूंगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। पूरे फॉर्म में है मामा अभी। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया। कहीं भवन बना दिया। कहीं ड्रग माफिया है। सुन लो रे! मध्यप्रदेश छोड़ देना, वरना 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा। सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां यह कोई नहीं चलने वाले अब।
सीएम शिवराज ने कहा कि सुशासन का मतलब है, बिना लिए दिए, निश्चित समय सीमा में सरकार द्वारा दी गई सेवाओं का लाभ जनता को मिल जाए और यह मैं सुनिश्चित करूंगा। गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। पावर, रसूख का इस्तेमाल करने वाले, जनता को परेशान करने वाले प्रदेश छोड़ दें।