मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पुराने स्टेट हाइवे किनारे स्थित ऑल सेंट चर्च एशिया का दूसरा सबसे सुंदर चर्च माना जाता है। यह चर्च 27 साल में बनकर तैयार हुआ है, ये चर्च स्कॉटलैंड की ऐतिहासिक चर्च की कॉपी है, जो अब क्रिसमस के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक यह चर्च 185 साल पुराना है. ऑल सेंट्स चर्च का निर्माण 1868 में अंग्रेजी हुकूमत के पहले पॉलिटिकल एजेंट जे डब्ल्यू ओसवार्न ने अपने भाई की याद में करवाया था। इस तरह का चर्च अभी स्कॉटलैंड में होना बताया जाता है, इस चर्च के आसपास बांसों के झुरमुट लगाए गए हैं, जिससे हरियाली के भरपूर वातावरण मिल सके ।
https://youtu.be/9ngcrxkAnXA
इस चर्च की खास बात ये है कि यहां की दीवारें लाल पत्थर से बनाई गई हैं. नक्काशी भी उसी तरह की की गई है, जिस तरह कि स्कॉटलैंड चर्च में है। ऑल सेंट्स चर्च भोपाल रियासत का पहला चर्च था, इसीलिए इस चर्च में भोपाल और उसके आसपास रहने वाले अधिकारी अक्सर प्रार्थना के लिए आया जाया करते थे। तब से लगातार यहां प्रत्येक रविवार को क्रिश्चन समुदाय के लोग प्रार्थना करते आ रहे हैं