घुमारवीं थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गुरूवार शाम को एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। घुमारवीं थाना पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर के नेतृत्व में बल्लू से छिबरी लिंक सड़क पर बल्लू खरयाला के पास गश्त पर थी। इसी दौरान छिबरी की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया। घबराहट में उसने अपनी जेब से कोई वस्तु निकालकर नाली में फेंक भागने की कोशिश की।
पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में ले लिया। फेंकी गई वस्तु को जांचा गया ता 3.66 ग्राम चरस पाई गई। व्यक्ति की पहचान कमलेश कुमार गांव कुलारू के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।