कोरोना को देखते हुए इस बार तमाम तरह के आयोजन और समारोह पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें क्रिसमस और न्यू ईयर भी शामिल है, इसके बावजूद आयोजन हो रहे हैं, जिसका परिणाम कितना घातक होगा, लोगों को इसका अंदाजा भी नहीं है। चंद घंटों की मौज, कब मौत का पैगाम बन जाएगी, लोग इसे भूलकर मस्ती में डूब रहे हैं, तो डूबोने वाले कमाई के चक्कर में पड़े हुए हैं।
बीती रात क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक ऐसा ही मामला राजधानी के एक क्लब में सामने आया। इस सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी की टीम ने चुना भट्टी स्थित K-2 क्लब पर दबिश दी, तो वहां विदेशी बैली डांसर के साथ नशे में युवक झूमते नजर आए। भोपाल आबकारी विभाग ने शुक्रवार देर रात यह कार्रवाई की।
आबकारी टीम की कार्रवाई के बाद कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने क्लब का लाइसेंस रद्द कर दिया। क्लब में ढाई महीने में दूसरी कार कार्रवाई की गई। इधर, चूनाभट्टी पुलिस ने भी क्लब संचालक पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।