चिरमिरी। ब्रिटेन चिरमिरी लौटे एक युवक व युवती को आनन-फानन में कोविड टेस्ट कराने के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया है। दोनों ने वहां से आने के बाद इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन तक को नहीं दी थी। रायपुर से लिस्ट आने के बाद स्वास्थ्य अमले ने आगे की कार्रवाई की।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों का आरटीपीसीआर जांच कराने सैंपल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। गौरतलब है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से इन दिनों फिर से लोगों में दहशत है।
6 दिसंबर को एक युवक और 19 दिसंबर को एक युवती ब्रिटेन से चिरमिरी के डोमनहिल एरिया में पहुंचे थे। इसकी नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली थी। ब्रिटेन से आए महिला व पुरुष ने भी किसी प्रकार की सूचना देना जरूरी नहीं समझा।
इस दौरान अपने घर में करीब 18 दिन से पुरुष कई जगह घूम चुका होगा। रायपुर से लिस्ट आने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य व निगम अमला उक्त व्यक्ति के घर पहुंचा और तत्काल एंटीजन टेस्ट कराने के बाद होम आइसोलेट कर दिया है। वहीं महिला को भी होम आइसोलेट किया गया है।
एंटीजन टेस्ट से दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं आरटीपीसीआर जांच कराने सैंपल भेजा गया है। फिलहाल एक-दो दिन में सैंपल की जांच रिपोर्ट आएगी।
70 फीसदी अधिक खतरनाक
जानकारी के अनुसार कोरोना के नया स्वरूप को पुराने कोरोना वायरस से 70 फीसदी अधिक खतरनाक बताया गया है। गौरतलब है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए 100 बेडेट कोविड अस्पताल कंचनपुर है। इसमें 17 मरीज भर्ती हैं, जबकि 83 बेड खाली पड़े हैं। वहीं 282 पॉजिटिव का होम आइसोलेट में उपचार जारी है।