ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रैन फैलने और लॉकडाउन के बाद भारत आ रहे यात्रियों को लेकर सरकार चौकन्नी है। क्योंकि ना जाने कब ये स्ट्रेन लोगों के लिए मुसीबत बन जाए। क्योंकि नया स्ट्रेन पहले से भी ज्यादा तेज और खतरनाक है। ताजा मामलों की यदि बात करें तो मेरठ में लंदन से लौटे 3 लोगों में कोरोना स्ट्रेन के लक्षण पाए गए है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। लंदन से मेरठ थाना ट्रांसपोर्ट नगर के लल्लापुरा शंकर विहार लौटे दंपत्ति और उनके बच्चे में कोरोना की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग की सांस फूलने लगी है। इतना ही नहीं लंदन से लौटे व्यक्ति के माता-पिता और भाभी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। नए कोरोना स्ट्रेन की आशंका से स्वास्थ्य विभाग बेचैन है। वही स्थानीय लोगों में इस परिवार के कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने दहशत में है।
गौरतलब है कि लंदन से 84 लोग पिछले कुछ दिनों में मेरठ लौटे हैं। इनमें 40 लोग 8 दिसंबर से पहले मेरठ लौटे हैं, और 44 लोग 12 दिसंबर के बाद आये है। जिनमें 15 में से तीन की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 17 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। बचे हुए 12 लोग मेरठ से बाहर हैं और उनसे स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क कर लिया है।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में ब्रिटेन से लौटे दंपत्ति और उनके एक बच्चे कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया हे। आसपास के लोग दहशत में है, पुलिस ने इलाके की बैरेकेटिंग कर दी है और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश इलाके में वर्जित कर दिया गया है।