रायपुर। राजधानी के राजेन्द्र नगर पुलिस ने इंदौर के एक मेडिकल उपकरण कारोबारी को धोखेधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी नरेश कटारिया मूलतः इंदौर का है, जहां वैष्णवी सेल्स एंड सर्विसेस के नाम पर उसका कारोबार संचालित होता है।
आरोप है कि राजधानी सांई अनंत अस्पताल ने नरेश कटारिया के फर्म को एक मशीन के लिए आॅर्डर दिया था, जिसके बदले उसने दूसरा उपकरण भेज दिया, जबकि 84 लाख के उस मशीन के लिए 55 लाख का भुगतान कर दिया गया था। इस मशीन के लिए पहले तो आठ महिनों तक वह टाल-मटोल करता रहा और जब ज्यादा दबाव बनाया गया, तो उसने दूसरी मशीन भेज दी।
यह पहला मामला नहीं है, जब नरेश कटारिया ने इस तरह की धोखाधड़ी की हो। इससे पहले उसने राजनांदगांव के एक डाॅक्टर को भी ठगा है। जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के डाॅक्टर ने कटारिया को सीटी स्कैन मशीन का आॅर्डर दिया था, जिसके बदले उसने कबाड़ भेजकर 32 लाख का चूना लगाया था। बहरहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है।