नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने 155 रन पर 6 विकेट गंवाए। फिलहाल, कप्तान टिम पेन क्रीज पर हैं।
डेब्यू मैच में सिराज का पहला विकेट और गिल का पहला कैच
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए घातक साबित हो रहे मार्नस लाबुशेन को 48 रन पर पवेलियन भेजा। डेब्यू मैच में यह उनका पहला विकेट रहा। लाबुशेन का कैच शुभमन गिल ने लिया। संयोग की बात है कि गिल का भी यह डेब्यू मैच में पहला कैच रहा।
Maiden Test wicket for Mohammed Siraj and maiden Test catch for @RealShubmanGill 😎💪
Labuschagne is OUT for 48 and AUS are 134-5. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/UntPC8hkcI
— BCCI (@BCCI) December 26, 2020
बुमराह ने पहला और चौथा झटका दिया
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने टीम को चौथा झटका देते हुए ट्रेविस हेड को 38 रन पर आउट किया। अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच लिया। पहला विकेट भी बुमराह ने ही लिया था। ओपनर जो बर्न्स बिना खाता खोले विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। हेड और लाबुशेन के बीच चौथे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप हुई।
अश्विन ने 2 बड़े झटके दिए
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लिया। इससे पहले ओपनर मैथ्यू वेड को 30 रन पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।
मैच में डीन जोन्स को श्रद्धांजलि
टी-टाइम के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डीन जोन्स को श्रद्धांजलि दी गई। लीजेंड का बैट, कैप और चश्मा स्टंप्स के पास रखा। इसके साथ ही कुछ फैंस भी डीन जोन्स को श्रद्धांजलि देने के लिए बैनर लेकर पहुंचे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस मैच के लिए 30 हजार फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी है।
इसी साल सितंबर में डीन जोन्स का मुंबई के एक होटल में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। 59 साल के जोन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्रिकेट कमेंट्री पैनल में थे।