- पंखाजुर में 4 दिन से जारी है आदिवासियों का धरना प्रदर्शन
- 7 जनपद सदस्य सहित 18 पंचायतों के सरपंचों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया
कांकेर। जिले में BSF कैम्प हटाने को लेकर स्थनीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। आदिवासियों के धार्मिक स्थल में BSF कैम्प खोले जाने को लेकर विरोध हो रहा है। आज कैम्प हटाने की मांग को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष, 7 जनपद सदस्य सहित 18 पंचायतों के सरपंचों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। मांग पूरा नहीं होने पर कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 85 सरपंच सहित 120 जनप्रतिनिधि अभी इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे है।
करकाघाट और तुमराघाट में खुले BSF कैंप को हटाने के लिए सर्व आदिवासी समाज पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शन में 103 गांव के आदिवासी समेत महाराष्ट्र के आदिवासी भी शामिल हुए है। प्रदर्शन का सकरात्मक परिणाम सामने नहीं आने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस्तीफा दे दिया है।
SDOP मयंक तिवारी ने कहा है कि प्रतापुपर कोयलीबेड़ा मार्ग पर 82 बम बरामद होने और सुपरवाइजर की हत्या के बाद सिर्फ 14 माह के लिए कैंप खोला गया है। सड़क और पुल बनते ही कैंप हटा लिया जाएगा।