तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है। युवक पर नगदी चुराने का भी आरोप है। राजस्व पुलिस का कहना है कि जिला चिकित्सालय में पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
राजस्व उपनिरीक्षक मो़ नासिर ने बताया कि क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया है। नाबालिग पीड़िता के पिता ने इस संबंध में राजस्व पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। राजस्व पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि बीते गुरुवार शाम करीब साढे छह बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर आंगन में आग सेक रहे थे।
उनकी नाबालिग दिव्यांग बेटी घर के अंदर कमरे में थी। कमरे में जाने के लिए घर के पीछे से भी दरवाजा था। आरोपित सूरज कुमार निवासी चिंडालू गांव ने पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर उनकी नाबालिग दिव्यांग बेटी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य कर रही है।