रायपुर। राजधानी के आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप लगाने वालों में उनके साथ ही काम करने वाले शख्स हैं, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत दी है कि कुणाल शुक्ला आरटीआई की आड़ में एक तरफ जहां अवैध वसूली में संलिप्त हैं, तो दूसरी तरफ ब्लैकमेलिंग का काम भी करते हैं।
शिकायतकर्ता ने पुलिस कप्तान को दिए आवेदन में कुछ पूर्व के घटनाक्रमों का उल्लेख भी किया है, जिसकी पुष्टि जांच के पश्चात ही हो सकती है कि लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है। लेकिन प्राथमिक शिकायत के आधार पर आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला पर लेन-देन और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप मढ़े गए हैं।
बहरहाल पुलिस अधीक्षक रायपुर इस मामले में संज्ञान लेकर किस तरह का रवैया अख्तिायार करेंगे, यह देखने का विषय होगा।
इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला का कहना है कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है, तो इस विषय पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।