भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त ले ली है। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों ने 6वें विकेट के लिए 70़ रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। वहीं कप्तान आजिक्य रहाणे की कप्तानी पारी देखने को मिल रही है।
5️⃣0️⃣
Captain @ajinkyarahane88 notches up a solid half-century, his 23rd in Tests. This is also the first individual fifty in the match.👏🏾#TeamIndia are 180-5 and trail Australia by 15 runs. #AUSvIND pic.twitter.com/v5dSieWnCc
— BCCI (@BCCI) December 27, 2020
रहाणे को जीवनदान
मैच के 81वें ओवर में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने रहाणे का कैच छोड़ दिया। उस वक्त रहाणे 73 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।
DROPPED 😮
Steve Smith puts down Ajinkya Rahane in the slips in the first over with the second new ball!#AUSvIND pic.twitter.com/3kA6VKFmY4
— ICC (@ICC) December 27, 2020