एक नव वर्ष के आगमन और पुराने वर्ष की बिदाई को लेकर लोगो मे अलग से उत्साह और उमंग देखा जाता है ।वही कुछ लोगो के द्वारा इस उत्साह के समय नशे की स्थिति में अशांति फैलाने की कोशिश किया जाता है साथ ही नशे की हालत में मोटरसाइकिल चलाना स्टंट दिखाना भी किया जाता है जो एक दुर्घटना का कारण भी बनता है ।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नव वर्ष के आगमन को शांति पूर्ण मनाने के लिए स्थानीय सिटीकोतवाली में नगर के व्यवसायियों जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों की बैठक रखी गई । जिसमे लोगो से अपील करते हुए थाना प्रभारी देवमती दरियो के द्वारा कहा गया कि हम सब को मिलकर नव वर्ष के आगमन को शांति पूर्ण सम्पन्न कराना है
,इसके लिए नगर में जो युवा लोग स्टंट दिखाते घूमते है उससे दुर्घटना घटती है ऐसे लोगो ऊपर कार्यवाही किया जाएगा ।वही गरियबन्द के आसपास कई पर्यटक स्थल है जहाँ 31 दिसम्बर को और नव वर्ष पर भीड़ भी रहेगी उन स्थानों में नशा शराब को पूर्ण प्रतिबंध किया जाएगा
।इस अपील के साथ ही थाना प्रभारी के द्वारा बैठक में आए समस्त सरपंच जनप्रतिनिधि और आम लोगो से उनके विचार जाने और सलाह लिया गया ।जिसमे सभी लोगो के द्वारा शांति ब्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की सलाह में एक मत हुए ।