बिलासपुर। जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने 5 रूपए के लिए ग्राहक को चाकू मार दिया। ग्राहक नड्डा की जगह दूकानदार से नमकीन माग रहा था, इस बात से नाराज दुकानदार और उसके बेटे ने घर पहुंच कर उसे चाकू से हमाल कर दिया। हादसे में युवक को चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह खतरे से बहार है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सरसेनी निवासी दिलेश्वर केंवट राज मिस्त्री का काम करता है। वह रविवार को गांव के ही संतोषी कश्यप की दुकान में अपनी बच्ची प्राची के लिए नड्डा खरीदने के गया था। नड्डा खरीद कर लौटा तो उसके चचेरे भाई श्रवण ने कहा कि इसे नहीं खाएंगे, नमकीन का छोटा पैकेट ले आओ। इस पर दिलेश्वर नड्डा वापस करने फिर दुकान पर पहुंच गया।
दुकानदार के पिता सहित अन्य लोग पहुंचे और हमला कर भाग निकले
दुकान पर संतोषी की जगह उसके पिता थे। नड्डा लौटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दिलेश्वर घर लौट आया। आरोप है कि शाम करीब 7 बजे संतोषी कश्यप के भाई और उसके पिता और अन्य लोग घर पहुंच गए। उन्होंने दिलेश्वर को बाहर बुलाया और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से पेट में वार कर दिया और भाग गए।