- नए साल के पहले राजधानी पुलिस क्राइम को लेकर हुई सक्रीय
- निगरानी गुंडा बदमाशों की लिस्ट जारी
- जुलाई से नवंबर महीने तक 70 लोगों के नाम शामिल, एक जिला बदर भी शामिल
- 25 से 28 दिसंबर तक 23 लोगों का गुण्डा सूची और 3 लोगों का निगरानी सूची तैयार किया गया है.
रायपुर। संदिग्ध अपराधी और गल्ली मोहल्ले में आम जन जीवन को तरसत करने वालों को लेकर राजधानी पुलिस ने एक लिस्ट जारी की है। इन बदमाशों के लिए राजधानी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। नए साल के पहले इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। इन लोगों को लेकर प्रशासन ने लिस्ट निकाला है।
जुलाई से नवंबर महीने तक 44 लोगों गुण्डा सूची और 26 लोगों का निगरानी सूची खोलने के साथ ही 1 व्यक्ति के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। वहीं 25 से 28 दिसंबर तक 23 लोगों का गुण्डा सूची और 3 लोगों का निगरानी सूची तैयार किया गया है।
अब तक 67 व्यक्तियों का गुण्डा सूची और 29 व्यक्तियों का निगरानी सूची खोला गया है। 14 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई के लिए जिलादंडाधिकारी को प्रेषित 2 व्यक्ति जो थाना कोतवाली क्षेत्र के गुण्डा बदमाश है, जिसमें एक व्यक्ति नशीली पदार्थ का कारोबारी है, एक व्यक्ति का गुण्डागर्दी करते वीडियो वायरल हुआ था। दोनों के विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी रायपुर की ओर प्रेषित की गई है।