रायपुर : कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और लाकडाउन को देखते हुए धमतरी जिले में मार्च महीने से सरकारी व निजी स्कूलों में ताला लगा हुआ था। संक्रमण का असर अब कम होने के बाद जिला पंचायत सीईओ और जिला शिक्षाधिकारी के प्रयास से 28 दिसंबर से निजी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग बेस उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए निर्देशों का पालन भी छात्रों और शिक्षकों को करना होगा।
धमतरी जिले में निजी स्कूलों की संख्या 200 से अधिक है। इनमें से एक चौथाई स्कूल हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल हैं, जहां पर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई इंटरनेट मोबाइल के सहारे हो रही थी। प्रैक्टिकल और अन्य पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए इस तरह की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
इन नियमों का करना होगा पालन
स्कूल में छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, ताकि छात्रों और शिक्षकों के तापमान की जांच हो सके।
कुछ समय के अंतराल पर हाथ धोना, फेस मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।
स्कूल में बिना किसी कारण थूकना मना होगा और तबीयत खराब होने पर तुरंत रिपोर्ट करना पड़ेगा, असेंबली और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां नहीं होगी क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने का जोखिम होगा।
छात्रों को आपस में नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, वाटरबॉटल एक दूसरे को लेने- देने की इजाजत नहीं होगी।
स्कूलों में राज्य हेल्पलाइन नंबरों के अलावा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के नंबर भी डिस्प्ले होंगे ताकि किसी इमर्जेंसी की स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके।