इधर भारत में पिता अनिल कपूर अपनी नई फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ में अभिनय के लिए तारीफें बटोर रहे हैं, और उधर ब्रिटेन में उनकी बिटिया ने कोरोना संकट के बीच शुरू कर दी है अपनी एक एक्शन फिल्म की शूटिंग। फिल्म के निर्देशक शोम मखीजा ने जैसे ही इस फिल्म का क्लैप बोर्ड खटकाया, शूटिंग के लिए भारत से वहां पहुंची पूरी शूटिंग टीम ने तालियां बजाकर उन्हें बधाई दी। बतौर निर्देशक शोम की ये पहली फिल्म है, इससे पहले वह फिल्म ‘बदला’ में निर्देशक सुजॉय घोष के सहायक रह चुके हैं।
कोरियाई फिल्म ‘ब्लाइंड’ की इस आधिकारिक रीमेक में सोनम एक दृष्टिहीन किरदार कर रही है। ‘ब्लाइंड’ नौ साल पहले रिलीज हुई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसकी रीमेक में पैसा फिल्म निर्माण कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स लगा रही है। ये कहानी है पुलिस अकादमी से निकली एक ऐसी छात्रा की, जिसकी दृष्टि चले जाने के बाद उसकी जिंदगी में एक हादसा होता है जो उसका पूरा जीवन बदल देता है। एक हिट एंड रन केस की वह इकलौती गवाह है। वह कैसे पुलिसवालों की इस पूरे केस की तफ्तीश में मदद करती है, यही कहानी का असली खेल है।
फिल्म की शूटिंग कुछ ही देर पहले सोमवार से ग्लासगो फिल्मसिटी में शुरू हो चुकी है। इसकी शूटिंग के लिए फिल्म की प्रोडक्शन टीम बड़ी मुश्किलों से वहां पहुंच सकी क्योंकि कोरोना वायरस के नए रूप के सामने आने के बाद से लंदन जाने वाली तमाम उड़ानें बीते हफ्ते रद्द कर दी गईं थी।
सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ पहले से लंदन में थी। पूरी टीम के पृथकवास का समय रविवार को ही समाप्त हुआ। इसके बाद शूटिंग में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट भी कराया गया। सोनम कपूर को इससे पिछली बार फिल्म ‘जोया फैक्टर’ में दुलकीर सलमान के साथ देखा गया था जिसमें वह एक ऐसी लड़की का किरदार करती हैं जिसके आने से लोगों की किस्मत बदल जाती है।
फिल्म ‘ब्लाइंड’ के अलावा सोनम को लेकर ये भी चर्चा रही है कि वह अपनी बहन के साथ मिलकर ‘वीरे दी वेडिंग’ की सीक्वेल भी बना सकती हैं। हालांकि, इसके बारे में अभी तक किसी तरह की आधिकारिक सूचना सार्वजनिक नहीं हुई है।