-
बूचड़खाने ले जा रहा था आरोपी
-
पैसो की लालच दे कर बचने का किया प्रयास
-
पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा आरोपी को
-
आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
बिलासपुर। जिले के तखतपुर पुलिस ने कोटा पुलिस की मदद से पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस को पैसे की लालच दे कर बचना चाहता था। पुलिस ने आरोपी को उसके पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, साथ में इस्तमाल होने वाले ट्रक को भी। तखतपुर पुलिस ने गाड़ी से 26 मवेशियों को मुक्त कराया है।
जानकारी के मुताबिक, तखतपुर पुलिस को रविवार शाम सूचना मिली कि ग्राम केकती से एक व्यक्ति तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने के लिए ट्रक में भैंसों को भर रहा है। वहां पुलिस को देखते ही चालक ट्रक लेकर भागने लगा। इस पर तखतपुर पुलिस ने राजपुर नहर किनारे घेराबंदी के लिए कोटा थाने से मदद मांगी।
पुलिस की घेरा बंदी देख चालक गांव के खेत में ट्रक खड़ा कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। ट्रक से 26 भैंसे पुलिस ने मुक्त कराए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया की इन मवेशियों को लेकर वह बूचड़खाने जा रहा था। इसके बाद आरोपी ने ASI को अपने पास रखे एक लाख रुपए निकाल के लिए और छोड़ने की बात कही। ASI ने रुपए जब्त कर थाने में जमा करा दिए हैं।