कर्नाटक। राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष और जेडीएस के सदस्य एस.एल. धर्मगौड़ा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने कथित तौर पर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की है. लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि जेडीएस के सदस्य एस.एल. धर्मगौड़ा सोमवार शाम करीब 7 बजे अपनी कार में अकेले निकले थे. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटे. इसके बाद परिवार ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी. आसपास तलाशने के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला था. काफी छानबीन के बाद पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास पहुंची थी, जहां उनका शव ट्रैक पर पड़ा मिला.
आशंका जताई जा रही है कि एसएल धर्मगौड़ा ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. लेकिन अभी तक इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एचडी देवगौड़ा ने दुख जताया
उधर, एस एल धर्मेगौड़ा की मौत पर पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘राज्य विधान परिषद के सभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर जानकर हैरान हूं. वह एक शांत और सभ्य व्यक्ति थे. यह राज्य के लिए नुकसान है.’
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को कर्नाटक विधान परिषद में उपसभापति एस एल धर्मेगौड़ा को सभापति आसन से जबरन नीचे उतार दिया गया था. सदन में हंगामा के दौरान बीजेपी-जेडीएस और कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर गाली-गलौज की. उन्होंने एक-दूसरे को धक्का दिया था और फिर सभापति आसन पर बैठे डिप्टी स्पीकर एस एल धर्मेगौड़ा को जबरन पकड़कर उठा दिया था.