ग्वालियर। ग्वालियर में अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक भैंस का सड़क पर गोबर करना उसके मालिक को भारी पड़ गया. दरअसल, नगर-निगम की तरफ से बनवाई जा रही नयी सड़क पर से जब भैंस गुजरी तो उसने वही पर गोबर कर दिया. जिस पर ग्वालियर नगर निगम ने भैंस के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया.
डीबी सिटी के पास बन रही नयी सड़क
ग्वालियर नगर निगम के जोनल ऑफिसर मनीष कन्नौजिया ने बताया कि डीबी सिटी तक जाने वाली रोड के नवीनीकरण का काम चल रहा है. इस दौरान जब नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन विजिट करने आये तो उसी वक्त वहां से गुजर रही भैसों में से एक भैंस ने सड़क पर गोबर कर दिया. जिस पर कमिश्नर नाराज हो गए. उन्होंने तत्काल अधिकारियों को भैंस के मालिक पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.
डेयरी संचालक के घर पहुंचे नगर-निगम के अफसर
कमिश्नर के आदेश के बाद नगर-निगम के अफसरों ने तत्काल भैंस के मालिक का पता लगाया और उसके घर पहुंच गए. जहां डेयरी संचालक बेताल सिंह पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. हालांकि बेताल सिंह ने भी गलती मानते हुए नगर-निगम कार्यालय में जुर्माना जमा कर दिया.
शहर की सड़कों पर खुलेआम घूमते है जानवर
नगर निगम कमिश्नर ने भले ही नई सड़क पर भैंस के गोबर करने पर भैंस मालिक पर जुर्माना ठोका गया हो. लेकिन ग्वालियर शहर के कई चौक चौराहों पर जानवरों का खुलेआम घूमना कोई नई बात नहीं है. जिनके कारण शहर अब तक कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं. हालांकि नगर-निगम अधिकारी मनीष कन्नौजिया का कहना है कि शहर में डेयरी संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि इस इस तरह सड़कों पर से भैंसों या गायों को नहीं निकालना है.