नई दिल्ली। एक कंपनी को 12 करोड़ 84 लाख की चपत लगाने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध शाखा ने यह कार्रवाई की। आरोपी ने डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल इस रकम का दुरुपयोग किया था। आरोपी का नाम अनुराग महाजन है। पुलिस ने बताया 1999 और 2004 में अनुराग महाजन टुमलार सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और टुमलार ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर डायरेक्टर नियुक्त हुआ था। वह इन कंपनियों का चीफ अकाउंटेंट भी था।
इसके अलावा मैनेजिंग और अकाउंटिंग व फाइनेंस चार्ज भी इसके पास था। आरोपी ने कंपनी के 12 करोड़ 84 लाख 90 हजार 225 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये थे, जिसके लिए उसने फर्जी कागजातों का इस्तेमाल किया था। मामले में पुलिस ने साल 2018 में कंपनी डायरेक्टर अमित गुप्ता की शिकायत पर केस दर्ज किया था। 27 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। अनुराग ने रामजस कॉलेज से बी कॉम किया है। इसके बाद उसने लोधी रोड स्थित एक नामी इंस्टीट्यूट से कोस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की।