कोरोना काल के दौरान जब भी आप कहीं फोन मिलाते होंगे अमिताभ बच्चन की आवाज में एक संदेश जरूर सुनते होंगे। संदेश में अमिताभ बच्चन लोगों को कोरोना से जागरुक करते हैं। बिग बी की एक फैन इस कॉलर ट्यून से परेशान हो गईं और सोशल मीडिया पर पूछा कि आखिर यह कॉलर ट्यून कब बंद होगा?
अमिताभ बच्चन ने उस यूजर से माफी मांगी और कहा वह इस तरह के काम निशुल्क करते हैं। उनसे एक कैंपेन के तहत इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा गया और उन्होंने वह रिकॉर्ड कर दिया। अमिताभ बच्चन ने अपने उस फैन से तकलीफ के लिए माफी भी मांगी है।
अमिताभ ने लिखा, ‘वो कॉलर ट्यून मेरा निर्णय नहीं है। मुझसे सरकार ने कहा, कोरोना काल के चलते हम चाहते हैं कि कुछ डब्ल्यूएचओ की तरफ से एक कैंपेन के लिए ये शब्द बोल दीजिए, इसे हम एक वीडियो के रूप में देशभर में चलाएंगे। सो मैंने कर दिया। अब उन्होंने इसे कॉलर ट्यून बना दिया। अब मैं क्या कर सकता हूं। मैं देश, प्रांत और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो निशुल्क करता हूं। कोई लिखित पढ़ित नहीं होती। बस कर देता हूं। यदि आपको कष्ट हो रहा हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन ये विषय मेरे हाथों में नहीं है।‘
कविता चोरी का लगा आरोप
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स और प्रशंसकों तक अपने दिल की बात पहुंचाते हैं और हर ट्वीट की गिनती वे अपने ट्वीट में जरूर लिखते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन पर कविता चोरी का आरोप लगा। उन्होंने एक कविता पोस्ट की थी जो टिशा अग्रवाल नाम की युवती की थी। हालांकि अमिताभ बच्चन इस बात से वाकिफ नहीं थे और उन्होंने बिना क्रेडिट के इस कविता को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था।
बिग बी ने मांगी माफी
जैसे ही इस बात ने तूल पकड़ा, बिग बी को समझ आया कि उन्होंने किसी फॉरवर्ड की गई कविता को अपने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। हालांकि इस पर अमिताभ बच्चन ने अपनी सफाई पेश करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘जो कविता मैंने पोस्ट की थी, उसका क्रेडिट टिशा अग्रवाल को जाना चाहिए। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, किसी ने मुझे ये भेजा था। मुझे ये कविता अच्छी लगी तो मैंने पोस्ट कर दी। माफी।’