रायपुर। कोरोना काल के चलते ट्रेनों का परिचालन कई महीनों से बंद थी । जिसेक चलते अपराध की घटने भी कम हुई है। पुछले साल के तुलना में इस बार 60 फीसदी अपराध का अकड़ा गिरा है। इस GRPF में 123 मामले दर्ज किये है। वही 2019 में 338 मामले सामने आए। कोरोना काल में सिर्फ स्पेशल ट्रेने ही चली है। इस साल रेलवे में सिर्फ 123 मामले सामने आए और जो चोरी के थे।
रायपुर जीआरपी प्रभारी राजकुमार बोर्झा ने बताया कि इस वर्ष अपराध की कमी का कारण लॉकडाउन है। कोरोना का प्रकोप होने के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद हुआ. मार्च से ट्रेन बंद है। दो तीन महीने पहले से स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसमे भी कम स्पेशल ट्रेन ही चल रहा है. इस कारण से अपराध में कमी आई है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल 2019 में कुल अपराध 338 दर्ज किया गया था। इस वर्ष अभी तक 123 अपराध है। इसमें पिछले वर्ष 8 मामले नारकोटिक्स एक्ट के थे। इस बार गांजा के 7 प्रकरण दर्ज हुए है। 2020 में दर्ज 123 प्रकरण में अधिकतर चोरी के मामले है।