वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से प्रमुख घरेलू सूचकांक लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 259.33 अंक यानी 0.55 फीसद की बढ़त के साथ 47,613.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 59.40 अंक यानी 0.43 फीसद की तेजी के साथ 13,932.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आईटी और बैंकिंग सेक्टर के इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। हालांकि, अन्य सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए।
BSE Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 5.41 फीसद का उछाल देखने को मिला।