बिलसपुर। छत्तीसगढ़ से उत्तर भारत को जोड़ने वाले ट्रेनों फेरों की संख्या बढ़ाई गई है। कोरोना काल के बीच ट्रेनों ने अब रफ़्तार पकड़ ली है। छग से उत्तर भारत को जोड़ने वाली 4 ट्रेनों की अवधी बधाई गई है। इनमें कुछ ट्रेनों के फेरे 12 तो कुछ 5 फेरों के लिए बढ़ाई गई है।
ट्रेनों पर भी किसान आंदोलन का असर, अंबाला तक सफर
कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। कोरबा से 29 दिसंबर को रवाना होने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। इसके चलते उधर से आने वाली ट्रेन भी 31 दिसंबर को अमृतसर के बजाय अंबाला से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।