ग्वालियर। एमपी की एक खबर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। भैंस ने एसा कारनामा कर दिया कि भैस के मालिक को 10 हजार का जुर्माना देना पड़ गया। बोतल सिंह नाम के व्यक्ति की भैंस ने नई सड़क में गोबर का ढेर लगा दिया। ठीक उसी समय रास्ते से निगमायुक्त निकल रहे थे। फिर क्या था अधिकारी गोबर कांड को लेकर तमक गये और मालिक पर 10 हजार के जुर्माने थोक दिया। भैंस मालिक भी डरा हुआ है, उसने जुर्माना भर दिया है।
इस मामले में निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कार्रवाई के निर्देश मिले है। जो भी सड़क पर गंदगी करेगा उसके खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई करेगा। निगम के अमले को सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान भी दिए गए हैं।
भैंस ने सड़क पर किया गोबर, मालिक पर 10 हजार का जुर्माना
ये मामला ग्वालियर के सिरौल रोड का है जहां नगर निगम नई सड़क बनवा रहा था। इसी दौरान वहां पर पास ही रहने वाले बेताल सिंह की भैंसे आ गईं और सड़क पर ही खड़ी हो गईं। ठीक उसी वक्त निगमायुक्त संदीप माकिन व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने पहले तो भैंस को सड़क से हटाने के निर्देश दिए। कर्मचारी भैंस को हटाने का प्रयास कर ही रहे थे कि तभी भैंस मालिक बेताल सिंह वहां पहुंच गया और भैंसों को हांककर अपने साथ ले जाने लगे। तभी एक भैंस ने सड़क पर गोबर कर दिया, जिसे देखकर निगमायुक्त संदीप माकिन ने भैंस मालिक पर तत्काल जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त के आदेश के बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और भैंस मालिक के घर पहुंचकर उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। जिसे बाद में भैंस मालिक ने जमा करा दिया है।