नई दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाया है। भारत ने ब्रिटेन से आने जाने वाले विमानों पर 7 जनवरी तक अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी।
भारत ने कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए ब्रिटेन से आने-जाने वाले विमानों पर 7 जनवरी तक अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले सप्ताह भारत और ब्रिटेन के बीच 23 से 31 दिसंबर तक विमान सेवाओं पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद अब इसे 7 जनवरी, 2021 तक आगे बढ़ा दिया गया है।
इस बीच, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को लिखा है कि वे नए कार्यक्रमों के मद्देनजर सुपर स्प्रेडर घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी रखें।