रायपुर। छत्तीसगढ़ के विद्या मितान कल्याण संघ ने आखिरकार 65 दिनों बाद अपने अनिश्चित कालीन हड़ताल खत्म करने का फैसला ले लिया है। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले आश्वासन के बाद विद्या मितानों ने यह निर्णय लिया है। दरअसल नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्या मितान अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे थे।
पिछले 65 दिनों से राजधानी में चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल को विद्या मितान कल्याण संघ ने खत्म करते हुए घर वापस जाने का फैसला लिया है। दरअसल लंबे समय से संघर्षरत विद्या मितानों की बात सरकार तक पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्या मितानों को मौखिक तौर पर आस्वासन दिया कि उनके हित मे जल्द फैसला लिया जायेगा।
संघ के प्रतिनिधि मंडल ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी भी बात रखी। वहीं धरना स्थल पहुंच संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बातों की जानकारी देते हुए उनके हित मे फैसला किये जाने की बात कही। जिसके बाद संघ ने सर्वसम्मति से हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।
दरअसल, लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे विद्या मितानों को मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान स्कूल खुलने के बाद उनके लिए व्यवस्था करने की बात कही। जिस पर संघ ने सहमति जताते हुए हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है। ऐसे में अब देखने वाली बात है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए आस्वासन कब तक पूर्ण हो पाता है, और यह आन्दोल कब तक धमे रहेगा।