रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं-12वीं के पूरक परीक्षा में इस बार 75.36 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हायर सेकेंडरी की पुरक परीक्षा में कुल 36869 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें से 36758 छात्रों के परिणाम घोषित हुए हैं। इनमें से 27704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 4342 छात्र फर्स्ट डिवीजन से, 22165 सेकेंड डिवीजन से और 1196 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
वहीं 12वीं की पूरक परीक्षा में 87 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 86 के परिणाम घोषित किये गये हैं। इनमें से 72 परीक्षार्थी पास हुए हैं।