रायपुर। शहर के कुशालपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज के पास फिर एक बार भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा ओवरटेक करने के वक्त दो कार आपस में टकरा गई जिसकी वजह से सामने वाली कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
ज्ञात हो कि भाटागांव और कुशालपुर चौक में 2 दिन के भीतर यह दूसरा सड़क हादसा है। कुछ दिन पहले हुए सड़क हादसे में संतोषी नगर की एक महिला ट्रक के चपेट में आ गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। कुशालपुर ओवर ब्रिज के पास हुए हादसे में सामने वाली कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है कार का पीछे का हिस्सा बुरी तरह टूट चुका है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।