बिग बॉस-8 के विजेता और बॉलीवुड अभिनेता गौतम गुलाटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता फिलहाल लंदन में हैं, जहां कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलने से हड़कंप मचा हुआ है। गौतम गुलाटी ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर कहा है कि इस बात की जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिन पाए गए हैं। गौतम गुलाटी के फैन्स के लिए ये खबर शॉक्ड करने वाली है।

मॉडल-अभिनेता गौतम गुलाटी फिलहाल इस वक्त लंदन में हैं और क्वारंटाइन में हैं। गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी लोकेशन लंदन की दी है। तस्वीर को शेयर कर गौतम ने लिखा है, COVID-19 Sucks.

गौतम का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गौतम ने 30 दिसंबर की देर रात से सूचना दी है कि उन्हें कोरोना हुआ है। फिलहाल वो भारत कब आएंगे, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हाल ही में अपने इस गाने से चर्चा में थे गौतम गुलाटी

गौतम गुलाटी को हाल ही में दिव्या खोसला कुमार और सिद्धार्थ गुप्ता के साथ एक बी प्रैंक के गाने ”बेशर्म बेवफा” में देखा गया था। यह गाना एक चार्टबस्टर साबित हुआ हैष गाने पर दिव्या और गौतम की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई है।

सलमान खान के साथ जल्द फिल्म में दिखेंगे गौतम

गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो गौतम गुलाटी जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ”राधे: योर मोस्ट वांटेड” में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर गौतम गुलाटी ने कहा था कि ये फिल्म उन्हें सलमान खान ने एक पार्टी के दौरान ऑफर की थी। इस फिल्म के लिए गौतम गुलाटी ने अपनी शूटिंग भी पूरी कर ली है।

XCheck Digital Badge