नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हडकंपन मच गया है लेकिन अभी पुराने वायरस का खतरा भी हटा नहीं है। भारत की बात करें तो देश में अभी भी कोरोना वायरस का डर बना हुआ है। अब भी लोग इसका शिकार हो रहे हैं और अब भी लोगों की जानें जा रही हैं, हां इसकी रफ्तार धीमी जरूर हुई है जो राहत की बात है।पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 21,821 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,02,66,674 पहुंच गई है।
कोरोना से मरने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटो में 299 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जिसके बाद से देश में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 1,48,738 पहुंच गई है। बीते कई दिनों से सामने आ रहे आंकड़े और रिपोर्ट्स बताती हैं कि देश का रिकवरी रेट बढ़ा है। पिछले 24 घंटों में 26,139 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।
देश में कुल रिकरवर मामले 98,60,280 हैं, वहीं वो लोग जो अभी भी कोरोना से लड़ रहे हैं यानी देश एक्टिव मामले उनकी संख्या 2,57,656 हैं. देश क् स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी साझा की है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन बनकर तैयार नहीं हो जाती कोरोना से पूरी तरह छुटकारा नहीं पाया जा सकता है। इसी कड़ी में भारत कोरोना वैक्सीन की तैयारियों में तेजी से लगा हुआ है।