नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने आज अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया है, जिसमें पहली बार मध्यम वर्ग पर बात रखी गई है। सालों से बजट पेश होता आ रहा है, लेकिन मध्यम वर्ग पर प्रमुखता से बात पहली बार रखी गई है। वहीं कोरोना काल में शिक्षा पर पड़े असर को देखते हुए पीएम ई—विद्या की दिशा में प्रयास को तेज कर दिया गया है।
बजट की प्रमख बातें —
- वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से सरकार का ध्यान गरीबों और वंचित तबकों पर है; सरकार मध्यम
वर्ग को आवश्यक परिवेश उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। - 2 लाख आंगनबाड़ी का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए 200 चैनलों की मदद से ई-एजुकेशन की व्यवस्था की जाएगी।
- सड़क परिवहन मास्टरप्लान के लिए पीएम गति शक्ति को 2022-23 में अंतिम रूप दिया जाएगा।
- 80 लाख घरों को पीएम आवास योजना से मदद की जाएगी। इसके साथ ही हर घर नल योजना का विस्तार किया जाएगा।
- नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च होगा। पीएम हाउसिंग लोन के लिए 48000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा। वहीं, ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट के लिए 60000 करोड़ रुपये का आवंटन होगा।
- गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
- वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा।
- पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा। यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।
- वित्त मंत्री ने कहा कि 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोलें जाएंगेह। डिजिटल ट्रांजैक्शन की लागत को कम करने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को सरकार का सपोर्ट जारी रहेगा।
- सभी डाकखाने कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ेंगे। 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन सिस्टम से जोड़े जाएंगे।
- उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये भुगतान करेगी।