
मुंबई. बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ यानी दीपिका पादुकोण के सोशल मीडिया के अकाउंट्स क्या हैक हो गए हैं? आप सोच रहे होंगे नए साल के पहले दिन भला ये कैसे सवाल हैं. लेकिन खबर ही कुछ ऐसी है. नए साल 2021 की शुरुआत से पहले दीपिका पादुकोण के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट गायब हो गए हैं. अब ये सवाल लाजीमी है कि उन्होंने ये पोस्ट खुद डिलीट किए हैं या उनका अकाउंट हैक हो गया है. दीपिका की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, ऐसे में अब उनके चाहने वालों के लिए ये एक चिंता का विषय है.
दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वहीं ट्विटर और फेसबुक पर भी उनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

