पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ड्राइवर ने सऊदी अरब की एक अमीर महिला व्यापारी से शादी कर ली है। यह दावा करने वाली एक पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। ट्वीट किए गए वीडियो पर शादी के पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक ओर लोग इसे प्यार की मिसाल बता रहे हैं तो, दूसरी ओर इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह अरब के किसी शादी की क्लिप है। कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो एक फेक मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसना शुरू कर दिया है।
सऊदी की सबसे अमीर महिला
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला सऊदी की सबसे अमीर व्यापारी साहू बिंत अब्दुल्लाह अल महबूब है। साहू के पास मक्का और मदीना के साथ-साथ फ्रांस और दूसरे देशों में होटलों समेत कई संपत्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति 8 अरब डॉलर की बताई जा रही है। वीडियो में जिस शख्स से वह सगाई करती दिख रही हैं, वह उनका पाकिस्तानी मूल का ड्राइवर बताया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो के बारे में यह स्पष्ट राय नहीं है कि यह घटना सच है या नहीं? वहीं, कई वेबसाइट्स पर यह भी दावा किया गया है कि यह वीडियो दरअसल दो अरबी नागरिकों की शादी का है और उसमें दिख रही महिला सऊदी की अमीर व्यापारी नहीं है।
Sahoo Bint Abdullah Al-Mahboub, Businesswoman whose wealth is estimated at 8 billion$. She owns residential properties and hotels a lot in Mecca and Medina, as well as towers in France and others. She marries her Pakistani driver. pic.twitter.com/tQ9PFzHXN3
— عمران۔قیدی نمبر 804 (@jatt804) January 1, 2021
पीएम इमरान खान पर कसे जा रहे तंज
इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, इमरान की एक पुरानी तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें वह सऊदी प्रिंस के लिए गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान और सऊदी अरब के बिगड़े संबंधों को लेकर फिकरे कस रहे हैं। पिछले दिनों सऊदी अरब ने पाकिस्तान को नया कर्ज देने से मना कर दिया और पूर्व में लिए गए कर्ज की वापसी करने को भी कहा है। इसके बाद से अरबों डॉलर का कर्ज चुकाने को लेकर इमरान सरकार दबाव में आ गई है।
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को आर्थिक सहायता पैकेज के तहत 3 साल के लिए 6.2 बिलियन डॉलर का लोन दिया था और जिसमें, 3 बिलियन डॉलर की नकद सहायता शामिल थी। सऊदी अरब को 3.2 बिलियन डॉलर का पाकिस्तान को तेल और गैस की सप्लाई की जानी थी, लेकिन पाकिस्तान के विदेशमंत्री के कश्मीर मुद्दे पर सऊदी अरब को दखल देने और उसके बाद भड़काऊ बयानों से 2021 में खत्म होने वाले इस पैकेज को 2020 में ही बंद कर दिया था। इतना ही नहीं, इसके बाद सऊदी ने पाकिस्तान से कर्ज चुकाने को कह दिया। अब यह कर्ज पाकिस्तान, चीन की मदद से चुका रहा है।