महाराष्ट्र के नागपुर में उमरेड पौनि करहंडला वन्यजीव अभ्यारण्य में शुक्रवार शाम को एक बाघिन और उसके दो बच्चे (शावक) मृत पाए गए. एक अधिकारी ने बताया कि संदेह जताया गया है कि बाघिन और बच्चे की मौत जहर से हुई है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रविकिरण गोवेकर ने एक बयान में कहा कि इनके शव पास के एक खेत में मिले और वहां पर गाय की आधी खायी गई शरीर भी पड़ी हुई थी. उन्होंने कहा, “जहर से मरने की आशंका है, लेकिन जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक पुष्टि नहीं की जा सकती है.”बता दें कि उमरेड पौनि करहंडला वन्यजीव अभ्यारण्य महाराष्ट्र के नागपुर और भंडारा जिलों तक फैला हुआ है.