नई दिल्ली। दिल्ली के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 5 किलो फाइन क्वालिटी हेरोइन के साथ 2 ज़ाम्बियान नेशनल को गिरफ्तार किया। ये ड्रग्स दो अलग अलग खेप मे लायी गयी थी। गिरफ्तार अफ्रीकी नागरिकों के नाम मुलापी जोशिया औऱ माम्ब्वे विल्लिअम्स है। एनसीबी ने इन्हें तब गिरफ्तार किया जब ये टी3 टर्मिनल से बाहर निकल रहे थे। इन्होंने इस ड्रग्स को लगेज अटैची में छुपा कर रखा हुआ था। पिछले 6 महीने में एनसीबी की ये अब तक कि सबसे बड़ी रिकवरी है।
एनसीबी डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन्स केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक ये ड्रग्स बेहद फाइन क्वालिटी की है। जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 22 करोड़ रुपये है। ये ड्रग्स अफ़ग़ानिस्तान से अलग अलग देश भेजकर वहां से हिंदुस्तान लायी गयी थी। बेहद स्पेसिफिक इन्फॉर्मेशन मिलने के बाद दिल्ली एनसीबी की टीम ने ये रेड कर ड्रग्स बरामद की है। ये ड्रग्स 25 दिसम्बर और 31 दिसंबर को 2 अलग अलग खेप में भारत लायी गयी थी। जिसमे पहली खेप में करीब 4 किलो 650 ग्राम और दूसरी खेप में 700 ग्राम हीरोइन लायी गयी थी।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक बॉर्डर पर सख्ती के चलते स्मगलर अपना रूट बदल रहे है। अब दो नए रूट एनसीबी को पता चले है। जिनमे पहले रूट में हेरोइन अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान से समुन्द्र के रास्ते श्रीलंका और मालदीव्स भेजी जा रही है और उसके बाद श्रीलंका और मालदीव्स से इंडिया लायी जा रही है। बरामद ड्रग्स भी इसी रूट से हिंदुस्तान लायी गयी थी। वहीं दूसरा रूट इसमे हेरोइन अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान से अफ्रीकन कंट्री भेजकर वहाँ से हवाई रास्ते कूरियर या पैसेंजर के साथ इंडिया लायी जा रही है।