डेली कॉलेज परिसर में पिछले चार दिन में 70 से ज्यादा कौओं की बर्ड फ्लू से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है। शनिवार सुबह 10 बजे से ही डेली कॉलेज के आस-पास के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों में सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच गई थीं। निगम के वार्ड नंबर 51, 52 और 54 में सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ सैंपलिंग टीम भी पहुंची। टीम में स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, आशा कार्यकर्ता और सुपरवाइजर लोगों के घर- घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे थे।ये पूरी घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर की है।
परिवार में किसी सदस्य को सर्दी खासी बुखार के लक्षण तो नहीं इसके बारे में पूछताछ कर रिकॉर्ड दर्ज किया गया। नगर निगम के माध्यम से डेली कॉलेज परिसर में जिन पेड़ों के आस-पास कौअों के घोसले बने हुए हैं और जहां कौओं की मौत हो रही है, वहां पर सैनिटाइजेशन करवाया गया। गौरतलब है कि डेली कॉलेज परिसर में मृत पाए गए कौओं में इनफ्लुएंजा वायरस एच5एन8 पाया गया है। इसका संक्रमण आस-पास की कॉलोनी के लोगों में तो नहीं फैला इसकी जांच के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है। इसके अलावा वेटरनरी विभाग के चिकित्सक और स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर डेली कॉलेज परिसर में मृत पाए जा रहे कौओं को जमीन में गाड़ने उसके ऊपर चूने का छिड़काव करवाया ताकि संक्रमण न फैले। शनिवार को भी 13 कौओं के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है।