बिलासपुर पुलिस ने नए साल में बिलासपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है। पुलिस ने गुम हुए मोबाइल की खोज ‘अर्पण’ एक उम्मीद अभियान चलाकर की। पुलिस की आपकी एक आस ,आपकी अमानत आपके पास अभियान ने लोगो का न केवल दिल जीत है बल्कि लोगों के अंदर पुलिस के प्रति भरोसे को भी जगाया। बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने पिछले वर्ष 2020 में सभी गुम मोबाइल के आंकड़ों की जानकारी ली और मोबाइल को खोजने अभियान चलाने का निर्देश दिया। मामले में शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप , ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस संजय ध्रुव ,साइबर सेल नोडल अधिकारी निमेष बरैया को निर्देशित किया।
बिलासपुर पुलिस कप्तान के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने साइबर सेल प्रभारी कलीम खान,उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक मनोज नायक, उपनिरीक्षक अजय बारे के नेतृत्व में साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम में आरक्षक मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, दीपक यादव, राकेश बंजारे,सोनू पाल,तदबीर पोर्ते, धर्मेंद्र साहू,संतोष यादव, ईश्वरी कश्यप और विकास कुमार शामिल किया गया।
विशेष टीम ने देश के कई राज्यों में और छत्तीसगढ़ के जिलों में जाकर पिछले 10 दिनों में सफलतापूर्वक अभियान अर्पण एक उम्मीद संचालित कर 130 से अधिक लोगों के मोबाइल को खोज निकाला। इसके बाद लखीराम ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित कर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मोबाइल धारकों उनके गुम हुए मोबाइल को सौंपा गया।इन मोबाइल्स की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।