आज देश को दूसरी कोरोना वैक्सीन भी मिल सकती है। आज यानि शनिवार को राष्ट्रीय ड्रग नियामक की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को लेकर बैठक करने जा रही है। इस बैठक में कंपनी की कोरोना वैक्सीन के आवेदन पर विचार किया जाएगा।
Subject Expert Committee (SEC) of the national drug regulator to meet today to consider Bharat Biotech’s application for its COVID19 vaccine.
— ANI (@ANI) January 2, 2021
बता दें कि आज देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह कार्यक्रम किया जा रहा है और केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एलान कर दिया है कि कोरोना की वैक्सीन लोगों को मुफ्त में लगाई जाएगी।