महासमुंद। जिला के कोमाखान की पुलिस टीम ने ओड़िसा से रायपुर ला रहे 60 बोरियों में 72 लाख का सिगरेट बरामद किया है। पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध सिगरेट का खेप रायपुर की ओर लाया जा रहा है। पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक के अंदर सब्जी कैरेट के निचे से 60 बोरियों में छुपे सिगरेट को बहार निकला। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
टेमरी गांव के पास पुलिस इस ट्रक की जांच कर रही थी। गाड़ी के ड्राइवर आलोक प्रधान और उसके साथी जयदेव ने बताया कि दोनो ओडिशा के खुर्दा गांव के रहने वाले हैं। पूछे जाने पर दोनों ने कह दिया कि गाड़ी में कुछ नहीं है, सब्जी के कैरेट ही रखे हैं। जब पुलिस की टीम ने तलाशी ली तो कैरेट के नीचे कुछ बोरे नजर आए। हर बोरी में 2 कार्टुन थे और हर बक्से में सिगरेट के 48 पैकेट थे। कुल 60 बोरियों से पुलिस ने 72 लाख की सिगरेट बरामद की। इस स्टॉक से जुड़ा कोई दस्तावेज ड्राइवर के पास नहीं था। इसे रायपुर के कुछ लोगों का फोन नंबर दिया गया था, रायपुर पहुंचकर उसे इन नंबरों से बात कर स्टॉक डिलिवर करना था। इसके पीछे कौन लोग हैं पुलिस इसका पता लगा रही है।