बेमेतरा जिले के किसान सरकार और प्रशासन से बेहद परेशान हैं। आखिर में तंग आकर किसानों ने शनिवार को दोपहर 1 बजे कलेक्टर दफ्तर का घेराव कर दिया। गुस्साए किसानों के बीच नारे बाजी करते हुए किसान नेता योगेश तिवारी भी मौके पर पहुंचे ।किसानों ने जिला प्रशासन के दफ्तर के सामने, धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित घेराव कर दिया गया है, किसानों ने यहीं रतजगा किया। किसान पिछले कई दिनों से बंद पड़ी धान खरीदी के मुद्दे के कारण नाराज हैं। इनकी मांग है कि सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाए। कलेक्टोरेट ऑफिस में आलम यह है कि कलेक्टर को किसान दफ्तर के अन्दर नहीं जाने दे रहे हैं। गेट के सामने ही उनकी भीड़ जमा थीं। किसानों को कलेक्टर ने समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने । किसानों का कहना है कि बोरियों की कमी है तो सरकार किसानों से बोरा ले, केंद्रों तक धान उठाव के लिए गाड़ियां नहीं भेजी जा रही हैं । गाड़ी नहीं होने की बात अफसर कहकर किसानों को वापस कर रहे हैं ।