रायपुर। वन विभाग ने राजधानी के बिरगांव क्षेत्र स्थित एक यार्ड में अवैध रुप से रखी लकड़ियों का जखीरा बरामद किया है। जब्त की गई लकड़ियों की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को बिरगांव स्थित उमिया बाजार मैं स्थित एक यार्ड मैं तस्करी कर लकड़ी छिपाए जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर दबिश दी। जहां बड़ी तादाद में लकड़ियां रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि ओडिशा के बरगढ़ निवासी संजय छाबड़िया ने किराये पर यह यार्ड लेकर इसमें लकड़िया रखी थी।