समाज हाईक्लास होता जा रहा है। लेकिन इस हाईक्लास में शिष्टाचार की क्लास शायद कुछ लोग जाना भूल गए हैं। क्योंकि हमारे बीच में ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं। जिन्हें देखकर खून खौलता है, मन शर्मिंदा होता है और अंतरात्मा ये सोचने पर मजबूर हो जाती है क्या भारतीय समाज की संस्कृति इतने नीचे गिरते जा रही है। खैर हम बात कर रहे हैं हाई क्लास की। इस हाई क्लास में आजकल पब, डिस्को और लेट नाइट पार्टी का दौर जोरों शोरो पर है। वो भी यदि मूड किसी पार्टी नाइट का हो तो बात ही क्या। पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में पिछले दिनों एक ऐसा मामला सामने आया जो समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है। इस पब में मालिक ने ऐसा विज्ञापन लगाया था जिसे पढ़कर शायद ही कोई महिला हो जिसे गुस्सा ना आए। इस पब के मालिक ने अपने काउंटर में एक पोस्टर लगा रखा था। इस पोस्टर में जो शब्द थे उसे देखने के बाद एक महिला ग्राहक को जमकर गुस्सा आ गया।
क्या है पूरा मामला ?
बीते 25 दिसंबर को एक युवती प्लैनेट मॉल के ‘वॉर्थ दी हाइप’ पब में पार्टी करने के लिए अपने पिता के साथ गई थी। लेकिन पब के भीतर दीवार पर पोस्टर देखकर वह दंग रह गई। पोस्टर में लड़कों को संबोधित करते हुए नो शर्ट नो सर्विस और लड़कियों को संबोधित करते हुए नो शर्ट फ्री ड्रिंक लिखा था। पोस्टर के मुताबिक यदि लड़के बिना शर्ट के पब में आते हैं तो उन्हें सेवा नहीं मिलेगी। वहीं यदि लड़की बिना शर्ट के पब में आती है तो उन्हें मुफ्त में शराब मुहैया कराई जाएगी। युवती ने पब प्रबंधन से इस पोस्टर को तुरंत हटाने की मांग की। युवती का आरोप है कि आपत्तिजनक इस पोस्टर हटाने को लेकर पब के मैनेजर और बाउंसर ने उसके साथ अभद्रता की। आरोप है कि घटना सुनकर पब के मालिक, उनका बेटा और बाउंसर ने मिलकर युवती की पिटाई करने के साथ साथ अश्लील हरकतें भी की। बचाने आए युवती के पिता के साथ भी मारपीट की गई
मामला पहुंचा थाने..
इस घटना के खिलाफ युवती ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाना के साथ ही जिलाधिकारी,जलपाईगुड़ी और आबकारी अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। ग्राहकों को लुभाने की होड़ में सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड स्थित एक पब में प्रबंधन ने ऑफर का ऐसा पोस्टर चिपकाया जिसे देखकर सभ्य समाज की कोई भी युवती, महिला या पुरुष शर्म से पानी-पानी हो जाए। समाज की युवती और महिलाओं को शर्मसार करने वाली यह घटना सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड स्थित प्लैनेट मॉल के ‘वॉर्थ दी हाइप’ में घटी है।