रायपुर। राजधानी में महिलाओं के प्रति बड़ते अपराध को कम करने के लिए राजधानी पुलिस एक नई टीम बनाने जा रही है। महिलाओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया दस्ता शी-स्क्वाड बना रही है। इस स्क्वाड में प्रभारी से लेकर सिपाही तक की पूरी टीम महिला पुलिसकर्मियों की रहेगी। एसपी को सूचना देने के बाद इस दस्ते को कहीं भी छापेमारी के लिए भी स्वतंत्र रखा जाएगा। यह स्क्वाड महिलों को उनके अधिकार के लिए जागरूक करेगा। लॉकडाउन के बाद महिला अपराध और घरेलु हिंसा बढ़ गया था।
यादव ने बताया कि महिलाओं संबंधित शिकायतें बढ़ते जा रही है। खासतौर पर लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायतें बहुत आई हैं। ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ही अलग से शी-स्क्वॉड बनाया जा रहा है, क्योंकि महिला थाने के पास महिलाओं और काउंसिलिंग आदि से संबंधित कई तरह के काम है। वहां रोजाना दहेज प्रताड़ना से लेकर परिवार विवाद के मामले आते रहते हैं।
हेल्पलाइन नंबर जल्दी ही
इनका अलग से हेल्पलाइन नंबर और वाट्सएप नंबर रहेगा, जिसे कुछ दिन में जारी किया जाएगा। सार्वजनिक स्थान, पार्क समेत अन्य जगह पर रोज जांच की जाएगी। जमावड़ा लगाकर बैठने वाले युवकों पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल-कॉलेज खुलने पर वहां भी जांच की जाएगी। यही स्क्वाड कॉलोनियों और बस्तियों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों से जुड़े कानूनों के संबंध में जागरुक करेगा।