रायपुर। महिला बाल विकास में कार्यरत महिला कर्मचारी से लूट का मामला अभी सुलझा नहीं था कि रविवार की रात हाइवा चालक लूट का शिकार हो गया है। अज्ञात लूटेरे हाइवा चालक को चाकू दिखाकर उसके पास से रखे छह हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। अज्ञात लूटेरे हाइवा चालक को चाकू दिखाकर उसके पास से रखे छह हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित टेकराम निषाद ने पुरानी बस्ती पुलिस थाने में लूट का अपराध दर्ज कराया है। पुरानी बस्ती पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात लूटेरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमरौद मगरलोड धमतरी निवासी टेकराम निषाद रविवार की रात करीब सवा दो बजे अपनी हाइवा क्रमांक सीजी 04 एमटी 4049 में उरला से राखड़ भरकर जा रहा था। वह रिंग रोड स्थित भांटागांव ओवर ब्रिज के पास पहुंचा था कि लूटेरे ने उसका पीछा करके
हाइवा को ओवरटेक किया और आरोपी मोटर सायकल चालक ने मोटर सायकल पर पीछे बैठे आरोपी को पचपेढ़ी नाका में छोड़ने का आग्रह किया। प्रार्थी ने जब हाइवा रोका तो आरोपी ने तुरंत चाकू निकालकर पास रखे पैसे की मांग किया। पीड़ित अपनी जान बचाने के चक्कर में अपने पास रखे छह हजार रुपये निकालकर लूटरों को दे दिया। उसके बाद प्रार्थी पुरानी बस्ती थाने आकर दोनों के खिलाफ लूट का अपराध दर्ज कराया है।